अनूप
जंतर मंतर ,न्यू दिल्ली 13th फरवरी 2023।सारण, माझी, मुबारक पुर। डॉ बिनय कुमार सिंह बिहारी भैया, राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराणा प्रताप भामाशाह सेना अपने सहयोगियों साथियों के साथ एक खास जातियों के निर्मम हत्या के खिलाफ दोषियों को फांसी एव CBI जांच के लिए सामूहिक धरना की.
इस अवसर पर डॉ विनय बिहारी भैया ने कहा कि जिस परिवार के बच्चों की हत्या हुई है उनके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए, क्योंकि उनके परिवार के कमाने का जरिया ही खत्म हो गया है l
इस संविधान में डॉक्टर विनय बिहारी भैया के साथ प्रमुख लोगों में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सर्वोच्या न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता ए पी सिंह, राजपूत एकता मिशन के अध्यक्ष एस के सिंह, रधुवंशी सेंगर सहित सैकड़ों साथियों की भागीदारी रही।