बता दें कि इस वर्ष बिहार बोर्ड परीक्षा में 50 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के पूछे गए हैं. बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आंसर की जारी होने की जानकारी साझा की है. जारी नोटिस में जानकारी दी गई है कि उम्मीदवार 10 मार्च शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आंसर की पर आपत्तियां भी दर्ज करा सकते हैं. बोर्ड परीक्षा के फाइनल रिजल्ट फरवरी के अंतिम सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं.
ऐसे दर्ज करें ऑब्जेक्शन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर Greviance मेन्यू पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर दिख रहे 'माध्यमिक परीक्षा 2023 के लिए आपत्तियां उठाएं' लिंक पर जाएं.
स्टेप 4: ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें और अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करें.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक सुबह और शाम की 2 शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे शुरू हुई थी. बोर्ड कॉपियों की चेकिंग का काम जल्द पूरा कर परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी करेगा।