अपराध के खबरें

150 बिहार की सशक्त महिलाओं को सम्मानित किया चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने

आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान के गार्गी चैप्टर के द्वारा पटना में आयोजित हुआ कार्यक्रम

गुजरात से आई टीम ने मोना झा के नेतृत्व में किया आनंदी नाटक का मंचन


संवाद 

महिला दिवस के उपलक्ष में एल आई बी गार्गी चैप्टर के द्वारा पटना के विद्यापति भवन में गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन 5 मार्च को किया गया जिसमें मोना झा के द्वारा आनंदी नाटक की भी प्रस्तुति की गई बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के द्वारा बिहार में बदलाव लाने के लिए प्रारंभ किए गए इस अभियान के तहत पूरे देश में कई सब चैप्टर संचालित हो रहे हैं उस में महिलाओं का विंग गार्गी चैप्टर के नाम से जाना जाता है जो राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में निशुल्क पाठशाला है तथा अन्य सामाजिक कार्यों में संलग्न रहती हैं महिला दिवस के पूर्व 5 मार्च रविवार को पटना के विद्यापति भवन में गार्गी चैप्टर के द्वारा बिहार की उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित करने के लिए गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें 150 विभिन्न क्षेत्रों की उत्कृष्ट महिलाओं को चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव पद्मश्री किसान चाची राजकुमारी देवी चिकित्सक डॉक्टर शांति राय उषा झा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर गार्गी चैप्टर की प्रमुख डॉ प्रीति बाला, नेहा सिंह नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर श्रीयम नारायण,गार्गी अध्याय की मुख्य समन्वयक डाॅ. प्रीति बाला, श्रीमती सोनी तिवारी, नेहा सिंह, नम्रता कुमारी, संगीता कुमारी, बिन्नी कुमारी बाला, शाएरीन एरम, निशा भगत, अनीता देवी तथा अन्य कई महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस आशय की जानकारी अभियान के मीडिया प्रमुख अनूप नारायण सिंह ने दी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live