अपराध के खबरें

पटना से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन:होली बाद यात्रियों की भीड़ देख रेलवे ने लिया फैसला, 19 एवं 26 मार्च को चलेगी

संवाद 
होली के बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पटना से हावड़ा के लिए 19 और 26 मार्च (रविवार) को एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा सुपरफास्ट होली स्पेशल 19 एवं 26 मार्च को पटना से 05.30 बजे प्रस्थान कर 05.43 बजे पटना साहिब, 06.08 बजे बख्तियारपुर, 06.20 बजे बाढ़ पहुंचेगगी।

फिर 06.45 बजे मोकामा, 06.52 बजे हाथीदह, 07.13 बजे लखीसराय, 07.36 बजे जमुई, 08.21 बजे झाझा, 08.59 बजे जसीडीह, 09.20 बजे मधुपुर, 09.52 बजे जामताड़ा, 10.06 बजे चितरंजन, 10.39 बजे आसनसोल एवं 11.15 बजे दुर्गापुर रूकते हुए 13.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल 19 एवं 26 मार्च, 2023 (रविवार) को हावड़ा से 14.15 बजे प्रस्थान कर 16.08 बजे दुर्गापुर, 16.40 बजे आसनसोल, 17.14 बजे चितरंजन, 17.30 बजे जामताड़ा, 18.01 बजे मधुपुर, 18.26 बजे जसीडीह, 19.30 बजे झाझा, 19.50 बजे जमुई, 20.18 बजे लखीसराय, 20.38 बजे हाथीदह, 20.52 बजे मोकामा, 21.10 बजे बाढ़, 21.30 बजे बख्तियारपुर एवं 22.03 बजे पटना साहिब रुकते हुए 20.30 बजे पटना पहुंचेगी। यह जानकारी वीरेन्द्र कुमार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live