इनमें 8 घायलों की हालत सीरियस बताई जा रही है.
मां शारदा ढाबे के पास हुआ हादसा
गौरतलब है कि रविवार को मां शारदा ढाबे के पास यात्री बस पलट गई. इससे 35 यात्री घायल हो गए और 2 महिलाओं की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
इंदौर से खंडवा जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि बस इंदौर से खंडवा जा रही थी. तभी तकनीकी खराबी के कारण थाना क्षेत्र के बाई गांव के पास पुलिया से नीचे गिर गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया.
8 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है
इंदौर कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि घायलों को एमवायएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 8 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी का इलाज चल रहा है. उधर, एमवायएच अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 8 यात्रियों में 4 बच्चे हैं.