अपराध के खबरें

शारजाह में शर्मसार हुआ पाकिस्तान, दूसरे टी20 के साथ सीरीज भी गंवाई, अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

संवाद 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को रविवार को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में हार के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज भी गंवा दी.

बिना बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी के खेल रहे पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तानी गेंदबाज पहेली बन गए जिसका हल न तो उन्हें पहले टी20 मिला और न ही दूसरे में. तीन टी20 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. 

पाकिस्तानी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. उन्होंने 20 ओवर में 130 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए ये लक्ष्य हासिल करना भी चुनौती बन गया था लेकिन आखिर में मोहम्मद नबी एक बार फिर संकटमोचक बनकर आगे आए और टीम को एक गेंद रहते शारजाह में ऐतिहासिक जीत दिला दी. ये अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ पहली सीरीज जीत है.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

पाकिस्तान की बल्लेबाजी पहले टी20 में भी खराब ही रही थी. रविवार को फजलहक फारुकी ने एक बार फिर उनके टॉप ऑर्डर को हिला कर रख दिया. पहले ही ओवर में उन्होंने साइम अयूब और शफीक को एक के बाद एक लगातार दो गेंदों पर पवेलियन भेज दिया था. तब तक पाकिस्तान का खाता भी नहीं खुला था. वहीं मोहम्मद हारिस भी केवल 15 रन बनाकर लौट गए. इमाद वसीम और शादाब खान ने जरूर पारी को संभालने की कोशिश की. इमाद के 64 रनों की पारी के कारण ही पाकिस्तान बड़ी मुश्किल से 20 ओवर में 130 के स्कोर तक पहुंच सका.

आखिर तक कोशिश करता रहा पाकिस्तान

अफगानिस्तान के लिए ये लक्ष्य हासिल करना भी आसान नहीं रहा. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने आखिर ओवर तक खुद को मैच में बनाए रखा. गुरबाज ने शानदार शुरुआत करते हुए नसीम शाह के पहले ही ओवर में दमदार छक्का जमाया था लेकिन इसके बाद ज्यादातर समय अफगानिस्तान चेज में पाकिस्तान से पिछड़ता दिखाई दिया. मैच में केवल सिंगल आ रहे थे और खिलाड़ियों को बाउंड्री लगाने का मौका नहीं मिल रहा था. आखिर में अफगानिस्तानी टीम काफी दबाव में आ गई थी लेकिन मोहम्मद नबी और जादरान की साझेदारी ने टीम की जीत तय की.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live