दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर चलती कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और मुख्य सड़क जाम हो गया। रानीपुर-बसैला स्थित पंजाबी ढाबा के पास सकरी से दरभंगा की ओर आ रही कार में अचानक आग लग गई। चलती कार से आग की लपटें धीरे-धीरे तेज होने लगी, तेज रफ्तार में चल रही कार में सवार तीन लोगों को जब तक आग लगने की भनक लगती तब तक आग की लपटें काफी तेज हो गई थीं। चालक गाड़ी को रोका और गाड़ी से उतर गया। कार में एक ही परिवार के 3 लोग सवार थे जो बाल-बाल बच गया। बताया जाता है कि कार किनकी है वह अब तक पता नहीं चल पाया है। कार सवार सभी लोग घटनास्थल से चले गए हैं।
जलती कार की सूचना मिलते हीं सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की दो गाड़ी को बुलवाया। किसी तरह आग पर काबू पाया। सदर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती दल मौके पर पहुंचकर छानबीन की, तो कार सवार परिवार सहित जा चुके थे।