अपराध के खबरें

औरंगाबाद में सड़क हादसा, 5 घायल:तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, तीन की हालत गंभीर

संवाद 
औरंगाबाद में शनिवार शाम तेज रफ्तार एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण पांच लोग जख्मी हो गए। नाजुक हालत में तीन को रेफर किया गया है। घटना सलैया थाना क्षेत्र के खतरी बिगहा मोड़ समीप की है। जख्मियों में गया जिले के एरकी भीखनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय दुखन मांझी, उसकी पत्नी काली देवी, पच्चमा गांव निवासी 35 वर्षीय रामप्रवेश मांझी, सलेमपुर गांव निवासी 36 वर्षीय जेठू मांझी, सलैया थाना क्षेत्र के अररूआ निवासी 60 वर्षीय फूलमती देवी शामिल है।

घटना के बाद सभी को इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद नाजुक हालत में दुखन मांझी, रामप्रवेश मांझी व फुलमतिया देवी को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार उक्त सभी सलैया स्थित एक ईंट भट्‌ठा पर मजदूरी का काम करते हैं।

सभी लोग ऑटो से खिरियावां बाजार करने जा रहे थे। जैसे ही सलैया थाना क्षेत्र के खतरी बिगहा समीप पहुंचा कि तेज रफ्तार के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण ऑटो पर सवार सभी लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सभी जख्मियों को ऑटो से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां सभी का इलाज किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live