संवाद
दरभंगा। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी दरभंगा की अदालत में अधिवक्ता डॉ. कंचन चन्द्र सरस्वती ने मनीगाछी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी, स.अ.नि. गीता कुमारी समेत 9 व्यक्तियों के विरुद्ध एक अपराधिक मामला दर्ज कराया है। अभियोगी ने अपने परिवाद पत्र में अपने पिता सेवा निवृत्त प्रोफेसर द्वारा अर्जित भू-खंड पर उनके द्वारा बनाए जा रहे मकान का छत ढ़लाई पुलिस संरक्षण में बाधित करने और खिड़की में लगे ग्रील उखाड़कर ले जाने का आरोप लगाया है। वहीं थाना परिसर में शनिवार को अभियोगी को थानाध्यक्ष ने गाली-गलौज करते हुए अपमानित किया और उनके 95 वर्षीय पिता सेवा निवृत्त प्रोफेसर के संबंध में अपशब्द कहकर प्रताड़ित करने का कार्य किया है। स.अ.नि. गीता द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां देने की बातों का जिक्र करते हुए सी.जे.एम से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।