एयरटेल ने सोमवार को देशभर में एक साथ 125 शहरों में 5जी लांच की घोषणा की। इसमें बिहार के 14 शहरी क्षेत्र हैं। राजधानी पटना समेत 14 शहरी क्षेत्रों मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बोधगया, बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, गोपालगंज, बाढ़, बिहारशरीफ, बिहटा, नवादा और सोनपुर में पहले ही सेवा शुरू थी। सोमवार को एयरटेल ने पटना जिले फतुहा के अलावा अररिया, जहानाबाद, फारबिसगंज, मोतिहारी, सीवान, सहरसा, मधेपुरा, लखीसराय, सुल्तानगंज, जमुई, गया, खगड़िया, बेतिया में भी अल्ट्राफास्ट एयरटेल 5जी प्लस सेवा शुरू कर दी है।