पटना : सोने और चांदी की कीमतों में हर रोज कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. सोना चांदी के जेवर निवेश करना वाले भी सोने के दाम में गिरावट (sona ke dam) होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऐसे में उनके लिए आज अच्छी खबर है. सोने और चांदी दोनों की कीमतों में आज मामलू देखने को मिला है. अगर आप आज सोना चांदी के जेवर खरीदने या इसमें निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो इसके दाम जान लें.
सोना में मामूली बढ़ोतरी
बिहार की राजधानी पटना के सरार्फा बाजार में आज मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. यहां 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड आज 10 रुपया महंगा मिलेगा. पटना में आज कुछ ऐसे होंगे के बाजार भाव...
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,221 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 52,210 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-5,695 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,950 रुपये
चांदी के दाम में स्थिरता
चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी आज बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. पटना के बाजार में आज चांदी खरीदने के लिए आपको इतने रुपये देने होगें.
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 65.70 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 65,700 रुपये है
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है जबकि 22 कैरेट लगभग 91.6 प्रतिशत शुद्ध होता है. आमतौर पर 22 कैरेट गोल्ड के ही गहने बनाए जाते हैं. इसके पीछे का कारण यह है कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी मुलायम और कमजोर होता है. इस कारण इसके गहने नहीं बनाए जाते.