बिहार के आरा में एक बड़े हादसे की जानकारी मिली है. सोन नदी में एक साथ चार बच्चों की डूबने से मौत गई है. यह घटना अजीमाबाद थाना क्षेत्र के अहिमनचक सोन बालू घाट की बताई जा रही है. डूबने से जिन बच्चों की मौत हुई है, सभी अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के रहने वाले हैं.
मृतक के परिजन इस घटना का जिम्मेवार सोन नदी में अवैध खनन करने वाले बालू माफियाओं को बता रहे हैं.
अफरा-तफरी का माहौलः एक ही गांव के 4 बच्चों की डूबने से मौत की सूचना फैलते ही पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है. डूबने वाले बच्चों में दो चचेरे भाई हैं और दो पड़ोस के रहने वाले थे.
मृत बच्चों की पहचान नूरपुर गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, स्वर्गीय राम राज चौधरी के 8 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, जज चौधरी का 10 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार और उसी गांव के बजरंगी चौधरी के 9 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है. मृत शुभम कुमार व रोहित कुमार दोनों आपस में चचेरे भाई हैं.
बालू माफियाओं पर लगा रहे आरोपः इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जिला प्रशासन की टीम मौके पर दल बल के साथ पहुंच पानी में डूबे सभी बच्चों के शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया.
बताया जा रहा है कि छह बच्चे नहाने के लिए गए थे. मृत बच्चों के परिजनों का कहना है कि सोन नदी में अवैध बालू खनन करने वाले माफियाओं द्वारा बड़े- बड़े गड्ढे खोद कर पुल बना दिया गया है. वहीं आज बच्चों के खेलने के दौरान पैर फिसल जाने से लबालब पानी भरे गड्ढे में चले गए. इस वजह से उनकी डूबने से मौत हो गई है..