संवाद
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर देश के पहले 'ट्रांस टी स्टॉल' की शुरुआत को प्रोग्रेसिव और ट्रांसफॉर्मेशनल बताया है। एक दिन पहले सोमवार (13 मार्च) को इस टी स्टॉल की शुरुआत की गई है। टी स्टॉल पर दो ट्रांसजेंडरों को स्टाफ के तौर पर रखा गया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चाय के स्टॉल की शुरुआत को लेकर ट्वीट किया था। स्टॉल के फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'रेलवे प्लेटफॉर्म पर भारत का पहला 'ट्रांस टी स्टॉल'। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन।' इन फोटोज में देखा जा सकता है कि 'ट्रांस टी स्टॉल' गुलाबी रंग का है। बूथ पर चाय के साथ कोल्ड ड्रिंक, जूस, बिस्किट और अन्य सामान मिलता है।
ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी 'ट्रांस टी स्टॉल' को करती है मैनेज
'ट्रांस टी स्टॉल' को ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी ही मैनज करेगी। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NEFR) ने इस प्रोजेक्ट को ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन के कोलेबोरेशन के साथ इनिशिएट और इम्प्लीमेन्ट किया है। NEFR का मकसद ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी को सशक्त बनाना है। इतना ही नहीं क्षेत्र के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी इस तरह के और चाय के स्टॉल खोलने का NEFR का प्लान है।