नारी सशक्तिकरण को प्रतिबिंबित करने वाले नाटक आनंदी का मंचन भी होना है जिसमें आनंदी की भूमिका में नज़र आएँगी सुश्री मोना मोहन झा।
नाटक की लेखिका ज्योति झा तथा निर्देशक श्री हेमंत झा हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में आईपीएस विकास वैभव के साथ पद्मश्री सुधा वर्गीज़ जी, डाॅ. शांति राय, किसान चाची पद्मश्री राजकुमारी देवी, श्रीमती निशा मदन झा, श्रीमती उषा झा सम्मिलित होंगे |
आप सभी से आग्रह है कि पटना के विद्यापति भवन में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में हिस्सा बनें और कार्यक्रम का आनंद लें।
नाट्य मंचन शाम में 5 बजे है, 5 मार्च को, विद्यापति भवन पटना में .