बिहार वालों के लिए खुशखबरी है बताया जा रहा है पटना से रांची का सफर केवल 7 घंटे में ही पूरा हो जाएगा, दरअसल रेल मंत्रालय बिहारवासियों को 25 अप्रैल से पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहा है पटना और रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है।
रेल मंत्रालय ने इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली है, गौर हो कि आम बजट 2023-24 में बिहार के लिए तीन वंदेभारत ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया गया था, ये वंदे भारत ट्रेन पटना और रांची के बीच चलेगी, रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात का फैसला कर लिया है।भारतीय रेलवे के इस कदम से यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी, बताते हैं कि वंदे भारत से यात्रा में दूसरे ट्रेनों के मुकाबले कम समय लगेगा जिससे यात्रियों का काफी समय बचेगा।मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन 25 अप्रैल को सुबह 6:45 बजे पटना से चलेगी और दिन में 1:45 पर हटिया स्टेशन पहुंचेगी। वहां से ट्रेन दिन में करीब 2:30 बजे पटना के लिए रवाना होगी और रात करीब 9:30 बजे पटना वापस पहुंचेगी, हालांकि, अभी टाइमिंग को लेकर रेलवे की ओर से कंफर्मेशन बाकी है इसलिए अभी टिकट बुकिंग शुरू नहीं हो पाई है।