अपराध के खबरें

रामनवमी में डीजे पर नहीं बजाएं जाय भड़काऊ गीत : डीएम

संवाद 

दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर सभागार में जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में चैती छठ, रामनवमी जुलुस एवं दुर्गा पूजा को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग करते हुए जिला दंडाधिकारी ने कहा कि 25 मार्च से चैती छठ का कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है, साथ ही रामनवमी का जुलुस 30 मार्च को निकाला जाएगा। 31 मार्च को दशमी एवं रमजान का जुम्मे का नमाज भी है। इसलिए पूरी संवेदनशीलता के साथ सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी करेंगे। उन्होंने कहा कि डीजे पर भड़काऊ एवं अश्लील गीत से तनाव पैदा होता है, साथ ही रात्रि 10 बजे के बाद एवं 70 डेसीबल से ऊंची आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र/डीजे बजाने पर प्रतिबंध है, इसलिए सभी थाना एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी इसका अनुपालन कराएंगे। रामनवमी जुलुस के पुराने रूट का भी सत्यापन कर लिया जाय, जुलुस को आगे और पीछे से मोटरसाइकिल से स्कॉर्ट किया जाय, साथ ही मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे जवान अपने मोबाइल से वीडियोग्राफी भी करता रहे। सभी जुलुस समय की पाबंदी के साथ निकले, थाना प्रभारी इसे सुनिश्चित कराएंगे। सभी अनुमंडल, थाना व अंचल अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक जल्द से जल्द कर लें, जुलूस में मोटरसाइकिल शामिल न हो यह भी सुनिश्चित कराया जाय। संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं साथ ही वीडियोग्राफी करायी जाय। उन्होंने कहा कि आने वाली गर्मी को देखते हुए सभी थानों में प्याऊ या ठंडा पानी की व्यवस्था की जाय। उत्पाद विभाग यह सुनिश्चित करें कि अवैध रूप से कोई नशीली पदार्थ का सेवन करके न घूमे, इसलिए अपनी चेकिंग की गतिविधि बढ़ा दें। थाना प्रभारी जुलुस के लिए लाइसेंस देते समय यह शर्त लगावे की जुलुस में कोई नशा करके शामिल न हो, उन्होंने सभी थाना को गश्ती एवं फ्लैग मार्च बढ़ा देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारीयों को चैती छठ के घाट का सत्यापन करा लेने, खतरनाक घाट पर बारकैडिंग करा लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 31 मार्च को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा और उसी दिन जुम्मा का नमाज भी है, इसलिए दोनों कार्यक्रम आपस में न टकराए इस पर थाना प्रभारी विशेष ध्यान देंगे। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गश्ती दल, गश्ती के दौरान आपत्तिजनक पोस्टर, बैनर को चिन्हित करते हुए त्वरित कारवाई करना एवं उस पोस्टर बैनर को हटवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक तनाव के मामले में जीरो टोलरेंस रहेगा, इसलिए वैसे तत्वों के विरुद्ध तुरंत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही इसी प्रकार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं तनाव उत्पन्न करने वाले या अफवाह फैलाने वाले मैसेज को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए तुरंत गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि साउंड सिस्टम 70 डेसीबल से ऊंची आवाज बजने पर या अश्लील भड़काऊ गाना बजने पर उस साउंड सिस्टम को जप्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया साइबर सेनानी को पूर्णत: सक्रिय रहने के निर्देश दिए, जुलुस के दौरान यदि तनाव उत्पन्न करने वाले या भड़काऊ कृत्य किया जाता है तो त्वरित कारवाई की जाय। जिन लोगों पर पूर्व में संप्रदायिक मामले में कार्रवाई की गई थी और वह जमानत पर है, उन पर भी कड़ी नजर रखी जाय। बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार,विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live