दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक बयान में कहा है कि जब वो छोटी थीं तब उनके पिता उनका यौन शोषण किया करते थे.
स्वाति ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “ये उस वक़्त की बात है जब मैं बहुत छोटी थी, मैं चौथी क्लास तक उनके साथ रही, मेरे साथ ये कई बार हुआ.”
दिल्ली महिला आयोग के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए मालीवाल ने कहा, “मेरे अपने पिता मेरा यौन शोषण करते थे जब मैं छोटी थी, बहुत मारते पीटते थे. जब वो घर आते थे तो बहुत डर लगता था, मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी.”
मालीवाल ने कहा, “मैं पूरी रात ये सोचती थी कि किस तरह से महिलाओं को उनका हक़ दिलाऊंगी और ऐसे आदमी जो महिलाओं और बच्चियों का शोषण करते हैं उन्हें सबक़ सिखाऊंगी. मुझे अब भी याद आता है कि जब वो मुझे मारते थे तो चोटी से मेरे सिर पकड़ लेते थे और दीवार पर पटक देते थे, मेरे सिर से ख़ून बहता रहता था. बहुत तड़प होती थी उस वक़्त.”
स्वाति मालीवाल ने कहा, “मेरा ये मानना है कि एक इंसान जब बहुत ज़्यादा दर्द सहता है तब ही वो दूसरों का दर्द समझ पाता है.”
हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य और अभिनेत्री ख़ुशबू सुंदर ने कहा था कि जब वो 8 साल की थीं तब उनके पिता ने यौन शोषण किया था.