अलीगढ़ में हिंदू पति पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही मुस्लिम पत्नी सहित पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है.
पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. अकराबाद थाना इलाके के गांव फरीदपुर के रहने वाले अजय नाम के युवक ने तीन महीने पहले पड़ोस के गांव की रहने वाली मुस्लिम समुदाय की मुस्कान उर्फ खुशबू नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था.
प्रेम विवाह करने के बाद दोनों अपने परिवारों को बिना बताए फरार हो गए थे. दोनों के परिवार में नजदीकियां बढ़ी और अजय खुशबू को लेकर गांव में ही रहने लगा. यह बात मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों को बेहद नागवार गुजरने लगी. उस दौरान इस शादी का गांव में विरोध भी हुआ था. लड़की के पिता की तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज किया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद लड़की-लड़के को पुलिस ने बरामद करने के बाद कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए थे. बयान में मुस्कान ने खुद कहा था कि मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से इसके साथ रहना चाहती हूं, इसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे.
तीन महीने के बाद पति पर दबाव बनाने लगी पत्नी
हालांकि तीन महीने के बाद मुस्कान अपने पति अजय पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है. उसने कहा, 'अपना धर्म परिवर्तन कर लो, तभी मैं आपके साथ रहूंगी.'
यह जानकारी जैसे ही करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान को हुई तो वह अपने समर्थकों के साथ क्षेत्राधिकारी बरला के पास पहुंच गए. उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की. परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
क्षेत्राधिकारी संजना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि धर्म परिवर्तन के संदर्भ में एक वीडियो को संज्ञान में लेते हुए अकराबाद पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गई है. मामला पति-पत्नी से जुड़ा हुआ है, जो अलग-अलग धर्मों से संबंध रखते हैं, वीडियो में महिला द्वारा पति पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है, वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मौके पर पूर्ण तरीके से शांति है, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.