शनिवार रात 8 :30 बजे जब औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह एवं उनके साथ कई बीजेपी नेता देव में आयोजित गंगा आरती में शामिल होकर वापसी के क्रम में थे उसी दौरान यह काफिला सड़क हादसे से बाल बाल बचा |
भाजपा मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक जैसे ही सांसद के काफिले की गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के कामा बिगहा मोड़ के समीप पहुंची वैसी ही पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी | उन्होंने बताया कि इस हादसे में सभी बाल बाल बचे। इस घटना के बाद सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारनेवाले चालक को गिरफ्तार करते हुए उस ट्रक को जप्त कर लिया है.
बताया जाता है कि देव में आयोजित गंगा आरती के बाद सांसद के साथ भाजपा मीडिया प्रभारी,सांसद प्रतिनिधि अश्वनी सिंह तथा वरिय भाजपा नेता सुनील सिंह के पुत्र शुभम सिंह भी औरंगाबाद से साथ रहे थे।