अपराध के खबरें

बिहार में बदलाव के लिए बिहारियों को ही आगे आना होगा कहा चर्चित उद्योगपति भोले दानी ने

अनूप नारायण सिंह 

बिहार में संभावनाएं समाप्त नहीं है बिहार के युवा अगर अपने अंदर की ताकत को पहचान कर नौकरी करने के बजाय नौकरी देने वाले बने तो बिहार प्रगति की ओर बढ़ सकता है हम अपनी खामियों को छुपा कर किसी की आलोचना कर सकते हैं किसी पर दोषारोपण कर सकते हैं लेकिन अगर हम सभी संगठित होकर काम करें तो 1 दिन जरुर सफलता के शिखर तक पहुंच सकते हैं यह कहना है बिहार के चर्चित युवा उद्योगपति भोले दानी का जो दानी डेवलपर्स के नाम से बिहार में रियल स्टेट की एक बड़ी कंपनी के मालिक हैं इनका मुख्यालय पटना के दानापुर में है जो विगत 2 वर्षों से जमीन और भवन निर्माण के कार्य क्षेत्र में कार्यरत है। बिहार के गया जिले के मूलनिवासी भोले दानी ने एमबीए तक की डिग्री प्राप्त की है साथ ही साथ पटना में कई नामी-गिरामी रियल एस्टेट कंपनियों में शुरुआती दौर में काम भी किया है फिर जाकर अपनी कंपनी स्थापित की है वे कहते हैं कि आज उन्हें खुशी है कि वह इस प्रतिस्पर्धा के दौर में बिहार के एक विश्वासी कंपनी के रूप में लोगों के बीच जब मैं यह सब उनके ग्राहकों का भरोसा है और उनके काम करने का साफ सुथरा तरीका वे कहते हैं कि अगर आपको शिखर पर जाना है तो आपको अलग तरीके से सोचना पड़ेगा रिस्क उठाना पड़ेगा 24 घंटे मेहनत करनी होगी लोग क्या कहते हैं अगर यह सुनिए गा तो जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते हैं इस वर्ष इन्हें आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान के तरफ से प्रेरणा स्रोत सम्मान से भी सम्मानित किया गया है भोले दानी कहते हैं कि उनका मकसद बिहार को स्वावलंबी बिहार बनाना है वह सिर्फ एक व्यक्ति के सोचने से नहीं हो सकता है जिस प्रकार आईपीएस विकास वैभव आगे की तरफ चलें हैं आज पूरा बिहार उनके पीछे खड़ा है ऐसे ही बिहार के तमाम सजग युवाओं को आगे आना होगा खुद के अंदर की खामियों को दूर करना होगा दूसरे पर दोषारोपण से बचना होगा जो संसाधन हैं उन्हीं का सदुपयोग कर बिहार को नंबर एक राज्य बनाना होगा तभी जाकर हम प्रदेश का विकास कर सकते हैं.। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live