संवाद
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा हाईवे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एक्सप्रेस वे के पहले चरण का हाल ही में 12 फरवरी 2023 को उद्घाटन किया था.
हाइवे का काम पूरा नहीं हुआ है और इस प्रोजेक्ट के 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है. पहले चरण में दिल्ली से राजस्थान के जयपुर तक 246 किलोमीटर का रास्ता खोल दिया गया है. आवाजारी शुरू होने के बाद हाईवे के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. लोग हर जगह हाईवे की तारीफ कर रहे हैं.
आज एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया हैरान है. किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि भारत में भी इस तरह सड़के बन सकती हैं.
यूट्यूब पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक यूरोपियन महिला हाईवे पर कार दौड़ा रही है. दरअसल, महिला वाटर ग्लास टेस्ट के जरिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की क्वालिटी टेस्ट कर रही है. वीडियो को इंडिया इन डिटेल्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. इस वीडियो में यूरोपीय नागरिक करोलिना गोस्वामी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार चला रही हैं.
पहली बार देखी ऐसी रोड
वीडियो में महिला ने बताया कि उन्हें यह यह एक्सप्रेस वे बहुत पसंद आया. इसके साथ ही वे भारत में बने इस एक्सप्रेसवे की तुलना यूरोप और यूएसए में देखे गए एक्सप्रेसवे से भी कर रही हैं.
करोलिना ने बताया कि वे काम के सिलसिले में अमेरिका और कई यूरोपीय देशों घूम चुकी हैं, लेकिन उन्हें अब तक ऐसी रोड कहीं नहीं देखी है.
क्या होता है वाटर ग्लास टेस्ट?
यूरोपीयन महिला ने हाईवे जो टेस्ट किया है, उसे वॉटर बॉटल टेस्ट या वाटर ग्लास टेस्ट कहा जाता है. सड़कें कितनी सपाट या चिकनी बनी हैं ये चेक करने के लिए इस तरह का टेस्ट किया जाता है. यह टेस्ट पिछले कुछ सालों में काफी पॉपुलर हुआ है.
टेस्ट में पानी से भरी बोतल या गिलास को कार के डैशबोर्ड पर रखा जाता है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि पानी बाहर आ रहा है या नहीं. अगर पानी ग्लास बाहर आ जाता है तो सड़कों को ज्यादा सही नहीं माना जाता है.