भारत की ओलिंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने रविवार को महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में 75 किलोग्राम भारवर्ग में कैटलीन पारकर को स्पिलिट डिसिजन 3-2 से मात दे गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
ये भारत का इस विश्व चैंपियनशिप में चौथा गोल्ड मेडल है. उनसे पहले निकहत जरीन, नीतू, स्वीटी बूरा ने भारत को गोल्ड पदक दिलाए थे. नीतू और स्वीटी ने शनिवार को पदक जीते थे तो निकहत ने रविवार को गोल्डन पंच जमाया था.
मनोहर खट्टर ने दी बधाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की बेटियां नीतू घनघस व स्वीटी बुरा द्वारा वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर अपनी तथा पूरे प्रदेश की जनता ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी।