बांदा में रहने वाले जफर अहमद खान का कनेक्शन अतीक से जुड़ने के बाद खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन ने भी उसकी पूरी कुंडली खंगाली। उसकी सम्पत्तियां चिह्नित करने के बाद अब उन पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है।
प्रयागराज में उमेश पाल और दो गनर की हत्या के बाद बांदा के गूलरनाका निवासी जफर का कनेक्शन अतीक अहमद से जुड़ा मिला। उसने अतीक की पत्नी को प्रयागराज के चकिया का अपना घर किराए पर दे रखा था।
प्रयागराज से मिले इनपुट के बाद बांदा पुलिस, खुफिया एजेंसियां जफर की कुंडली खंगालने में जुट गईं। एक अधिकारी के मुताबिक, काफी ब्योरा जुटाया जा चुका है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि शासन के निर्देश पर जफर की संपत्तियों की पड़ताल की जा रही है।
नगरपालिका और बांदा विकास प्राधिकरण को इसका जिम्मा सौंपा गया है। साथ ही खुफिया साथ ही खुफिया एजेंसियां भी अपने स्तर से जफर और उसके करीबियों का ब्योरा जुटा रही हैं। जफर से जुड़े कई लोगों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगे हैं।