संवाद
रामनवमी पर जहां देश के विभिन्न शहरों में रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थरबाजी,आगजनी की खबरें आ रही हैं, वहीं उसके उलट उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से सांप्रदायिक सौहार्द्र की एक ऐसी मिसाल सामने आई है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल, देश में रामनवमी के मौके पर भारी हिंसा देखने को मिली है. जहां कई जगहों पर पत्थर बरसाए जा रहे है, जबकि, मुरादाबाद में कई जगहों पर फूलों की बारिश हो रही है. वहीं, हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी के मौके पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था.
इस दौरान जहां शोभायात्रा मुगलपुरा इलाके के जीआईसी चौराहे से शुरू होकरसिविल लाइंस इलाके दुर्गा मंदिर के लिए रवाना हो गई.लेकिन रास्ते में मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ इकट्ठा हो गए,शोभा यात्रा को लेकर कोतवाली इलाके में भव्य स्वागत किया गया.
फूलों की माला पहनाकर किया स्वागत
इस दौरान भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोजे की हालत में भव्य शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया. इस शोभायात्रा में मौजूद तमाम लोगों को गले में फूलों के हार डालकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वागत किया.
शोभायात्रा में भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे, जिनकी मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से जिले में भव्य शोभायात्रा दुर्गा मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई है.शोभा यात्रा को लेकर कई लोग सांप्रदायिक सौहार्द के मिसाल की तारीफ कर रहे हैं.
शोभा यात्रा में मुस्लिम समुदाय ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
दरअसल, ये मामला मुरादाबाद के सदर कोतवाली इलाके का है. यहां रामनवमी के मौके पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई है, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों को फूलों की वर्षा करते हुए स्वागत किया गया है. जब रामनवमी की ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई थी.
टाउन हॉल चौराहे पर जैसे ही हाजी हॉल के पास भव्य शोभा यात्रा पहुंची तो शोभायात्रा के सामने पंडाल लगाकर शोभायात्रा में शामिल भक्तों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर फूलों की बारिश करते हुए भाईचारे का संदेश लोगों को दिया है.वहीं, भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत बढ़-चढ़कर किया है.
धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा
वहीं, रामनवमी पर्व पर शोभा यात्रा के शुभारंभ के मौके पर बीजेपी विधायक नितेश गुप्ता पहुंचे थे. इनके साथ ही एमएलसी जयपाल सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा के अलावा कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. पुलिस और प्रशासन की ओर से जिले में भव्य शोभायात्रा को लेकर खास तौर पर इंतजाम किए गए थे. शांतिपूर्ण तरीके से भव्य शोभायात्रा का समापन मुरादाबाद जिले के दुर्गा मंदिर पर पहुंचकर किया गया है.