अपराध के खबरें

विदिशा: बोरवेल में गिरा मासूम, रेस्क्यू में जुटी टीम, बोरवेल में पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन

संवाद 

 मध्य प्रदेश के विदिशा शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के लटेरी तहसील के खेरखड़ी पाथर गांव में एक 7 साल का मासूम गहरे बोरवेल में गिर गया है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन तुरंत एक्टिव होते हुए रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया है। पूरी मिशन में निगरानी रखने के लिए विदिशा कलेक्टर भी मौके पर मौजूद है। मासूम की पहचान लोकेश अहिरवार निवासी आनंदपुर गांव के रूप में हुई है।

खेत में खेलते खेलते बोरवेल में गिरा

दरअसल आनंदपुर का रहने वाले लोकेश अपने माता पिता के साथ खेरखेड़ी पाथर गांव स्थित खेत में साथ में गया था। जहां माता पिता अपना काम करने लगे वहीं मासूम नजदीक ही खेलने लगा। जहां मासूम खेल रहा था वहीं पास में ही एक खुला बोरवेल था। फसल के बीच में बोरवेल होने के कारण वह मासूम को नहीं दिखा और वह अचानक से उसमें फिसलकर गिर गया। 

हादसे का पता चलते ही मां-बाप के तो होश उड़ गए, उनका रो रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की जानकारी आस पास के लोगों को हुई तुरंत पुलिस को सूचना दी। बच्चे के गड्ढे में गिरने की जानकारी मिलते ही एडीएम हर्षल चौधरी अपने साथ प्रशासनिक अमला लेकर घटना स्थल पहुंचे।

लोगों को किया अलर्ट, शुरू किया रेस्क्यू मिशन

एसडीएम ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद वहां के लोगों को अलर्ट किया साथ ही SDRF की टीम के साथ आए जेसीबी की मदद से बोरवेल के नजदीक खुदाई कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चें की स्थिति को ट्रैक करने के लिए बोरवेल में कैमरा भी उतारा गया है। साथ ही बच्चे को पर्याप्त ऑक्सीजन के मिले इसके लिए बोरवेल में ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है।

घटनास्थल पर प्रशासनिक दल के साथ हर स्थिति से निपटने के लिए सारे साधन उपलब्ध कराए गए है। मौके पर डॉक्टरो की टीम भी मौजूद है, स्थानीय लोग बच्चे के सलामती की दुआ कर रहे हैं। वहीं जिला कलेक्टर भी घटना स्थल पर पहुंचने केलिए निकल गए है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live