संवाद
दरभंगा। लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की मध्य रात्रि बेलवागंज के अंधेरिया बाग मोहल्ले में छापामारी कर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में 25 बोरे में रखे एक हजार लीटर नेपाली शराब सहित स्कॉर्पियो के ड्राइवर को पकड़ा है। स्कॉर्पियो में शराब का बोरा इस कदर रखा गया था कि सिर्फ ड्राइवर का सीट हीं खाली था। पकड़ा गया ड्राइवर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार, राम जानकी मंदिर के पास के रहने वाले स्व. राम अवतार महतो के पुत्र राजीव कुमार महतो के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि पकड़े गए स्कॉर्पियो ड्राइवर ने बताया है कि बेलवागंज के रहने वाले 5 शराब कारोबारियों का नेपाली सोफिया शराब है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए ड्राइवर ने बेलवा गंज अंधेरिया बाग के रहने वाले पांच शराब कारोबारियों का नाम बताया है।