जानकारी के अनुसार, जिस स्थान पर ये घटना हुई है, वहां आसपास कई मकान हैं। बस जहां खड़ी थी, उसके बगल में भी मकान हैं। गनीमत रही कि आग पर जल्द काबू पा लिया गया, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
बताया गया कि निजी बस एमएच31 सीक्यू 7800 की बस कई महीने से जोड़ा महुआ इलाके में खड़ी थी। बस मालिक का कहना है कि बस में बैटरी में नहीं थी, फिर भी उसमें आग लगना, समझ से परे है।