दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी और भाजपा पर लगातार हमले कर रहे हैं। पीएम मोदी की शिक्षा, अडानी-पीएम मोदी के रिश्ते, ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग समेत तमाम मुद्दों पर तीखे हमले कर रहे हैं।
वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि जो बातें केजरीवाल ने विधानसभा के अन्दर कहीं हैं, वो बाहर भी बोलकर दिखाएं।
दिल्ली विधानसभा में क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने 29 मार्च को विधानसभा में बोलते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई वालों ने सारे भ्रष्टाचारियों को भाजपा में इकट्ठा कर दिया है। उन्होंने कहा ईडी-सीबीआई वाले आते हैं, कनपटी पर बंदूक रखकर पूछते हैं कि जेल जाओगे या भाजपा में जाओगे? सीएम केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन ने कहा कि हम जेल जायेंगे लेकिन भाजपा में नहीं जायेंगे। केजरीवाल ने कहा कि जितने चोट, लफंगे, डाकू हैं जब एक ही पार्टी में हैं और वो पार्टी भाजपा है।
भाजपा सांसद भड़के
सीएम केजरीवाल के विधानसभा में दिए भाषण पर मनोज तिवारी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा कि केजरीवाल में दम हो तो जो बकवास विधानसभा में की है, वो एक बार बाहर मंच से या मीडिया की PC में बोल दें। नहीं तो मतलब AAP डरपोक है।
प्रवेश साहिब सिंह ने लिखा कि दिल्ली विधानसभा का सत्र चल रहा है सोचा जनहित के मुद्दों की बात होगी, शराब घोटाले की होगी। खस्ताहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन पर चर्चा होगी मगर CM अरविंद केजरीवाल सदन में कॉमेडी कर जनता के विषयों पर चर्चा से भाग गये। उसे न संविधान, न सदन, ना पद की गरिमा का लिहाज है और ना जनता की फिक्र।