बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद की शादी के निमंत्रण पत्र भिजवाने शुरू कर दिए हैं।बताया जा रहा है कि अतीक अंसारी की पत्नी शाइस्ता को निमंत्रण भिजवाया गया है।शाइस्ता इन दिनों उमा पाल की हत्या के मामले में मोस्ट वांटेड हैं, और इन दिनों फरार बताई गईं हैं।
माना जा रहा है कि मुस्लिमों को संदेश देने के लिए उन्हें न्यौता भेजा गया है। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद चल रही शाइस्ता इस समय फरार हैं। ऐसे में उन्हें कार्ड उनकी मेल आईडी पर भेजने की बात कही जा रही है।
26 मार्च को गुरुग्राम के जीएनएच एंबियंस आईसलैंड में आकाश की शादी का समारोह होगा।
यह है सियासी संदेश
जिस घर में शाइस्ता रहती थी उस पर बुलडोजर चल चुका है। वह फरार भी हैं। ऐसे में यह तो तय है कि वह आकाश की शादी के समारोह में शामिल नहीं होंगी पर उन्हें निमंत्रण भेजकर मायावती ने साफ सियासी संदेश् देने की कोशिश की। यह संदेश देना है कि वह मुस्लिमों के साथ हैं।
निमंत्रण पत्र पर बुद्ध
बसपा प्रमुख की ओर से दिए जा रहे शादी के इस निमंत्रण पत्र पर भगवान बुद्ध का चित्र अंकित है। बताया जा रहा है कि विवाह भी बौद्ध रीति रिवाज से ही होगा। सगाई और विवाह दोनों एक ही दिन हैं। उधर कुछ खास नेताओं को मायावती खुद फोन के जरिए भी इस समारोह का न्यौता देंगी।