मजदूरी मिलने से मजदूर की खुशी का ठिकाना ना था. वह खुशी-खुशी बताता है कि काम किए हैं तो ये मिला है. इस दौरान मजदूर ने अपनी मजदूरी एक गमछे में छिपायी हुई थी और उसे खोलकर दिखाने से हिचक रहा था. इस हिचकिचाहट का कारण शराबबंदी थी. दरअसल शराबनष्ट करने के लिए मजदूर बुलाए गए थे और उनको मजदूरी के रूप में शराब की बोतलें ले जाने की इजाजत गी. शराबबंदी वाले बिहार में मजदूरी के बदले शराब देने के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.शराब की किस तरीके से बंदरबांट हो रही है, वीडियो से पता चल रहा है. वीडियो वैशाली के महुआ थाना कैंपस का बताया जाता है. एक साथ तीन वीडियो वायरल हुए हैं. तीनों ही वीडियो में शराबबंदी वाले बिहार का भरपूर मजाक उड़ाया जा रहा है. वीडियो के विषय में बताया जा रहा है कि यह वीडियो 21 जनवरी का है.