संवाद
बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर, नवटोलिया गांव में छापामारी कर एएलटीएफ की टीम ने नेपाली शराब के साथ एक महिला सहित एक कार को जप्त किया है। एएलटीएफ टीम के पदाधिकारी क्षितिज रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना पर एएलटीएफ कि टीम हरसिंहपुर पर पहुंच गांव के किनारे एक उजली रंग की कार से शराब ले जाती महिला कारोबारी को 170 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकी उसका पति अमरजीत मुखिया भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार महिला समतोला देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।