अपराध के खबरें

मुजफ्फरपुर में बनी 'मछली' डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज, चार दोस्तों की आंख मिचौली की है कहानी

संवाद 


" मछली " मुजफ्फरपुर की पृष्ठभूमि पर बनी वेब सीरीज है ,जो बेरोज़गारी की तंग हाल ज़िंदगी की चोट की चपेट में आते युवाओं को ब्यान करती है की कैसे चार दोस्त दिशाहीन होकर कुछ ग़लत कर जाते हैं। हाल ही में "मछली" को "राजस्थान इंटरनेशनल फिल्मस फेस्टिवल 2023 " में बेस्ट वेब शो से सम्मानित भी किया गया है और आज "डिज्नी प्लस हौट स्टार" पे रिलीज हो चुकी है ।

मछली वेब सीरीज पुलिस और चार दोस्तों की आंख मिचौली को दिखाती हैं । मुख्य भुमिका में मुजफ्फरपुर शहर के नया टोला मोहल्ला के निवासी अमित जै़क (Amit Zack) हैं ,जो मुम्बई में अपने फिल्मी करियर के लिए संघर्षरत है । करियर की शुरुआत साल 2013 से यासिन खान जी के थियेटर कंपनी द इंदू आर्ट से की । नाटक के साथ साथ फिल्मों में औडिसन देने का सिलसिला चलता रहा । डौक्युमेंटरी किया ,शौट फिल्मस और सिरीयल किये। पर कुछ बड़ा ब्रेक हाथ नहीं लगने की वजह से कभी हताश नहीं हुआ ।
आपको बता दें की अमित जी पेशे से एक इंजीनियर थे ,अपने एक्टिंग में रूचि होने की वजह से उन्होंने बड़ी मल्टी नैशनल कम्पनी की नौकरी छोड़ दी ।
आज उनकी पहली फिल्म "मछली" में अच्छे ब्रेक के लिए हम सभी की तरफ से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
उनकी और भी आनेवाली फिल्म है जो बड़े ओटीटी चैनल पे ही प्रसारित होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live