मछली वेब सीरीज पुलिस और चार दोस्तों की आंख मिचौली को दिखाती हैं । मुख्य भुमिका में मुजफ्फरपुर शहर के नया टोला मोहल्ला के निवासी अमित जै़क (Amit Zack) हैं ,जो मुम्बई में अपने फिल्मी करियर के लिए संघर्षरत है । करियर की शुरुआत साल 2013 से यासिन खान जी के थियेटर कंपनी द इंदू आर्ट से की । नाटक के साथ साथ फिल्मों में औडिसन देने का सिलसिला चलता रहा । डौक्युमेंटरी किया ,शौट फिल्मस और सिरीयल किये। पर कुछ बड़ा ब्रेक हाथ नहीं लगने की वजह से कभी हताश नहीं हुआ ।
आपको बता दें की अमित जी पेशे से एक इंजीनियर थे ,अपने एक्टिंग में रूचि होने की वजह से उन्होंने बड़ी मल्टी नैशनल कम्पनी की नौकरी छोड़ दी ।
आज उनकी पहली फिल्म "मछली" में अच्छे ब्रेक के लिए हम सभी की तरफ से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
उनकी और भी आनेवाली फिल्म है जो बड़े ओटीटी चैनल पे ही प्रसारित होगी।