बिहार के मधेपुरा चौसा के पास राजकीय उच्च पथ 58 पर घोषई के समीप भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि आज सोमवार को अहले सुबह यह हादसा हुआ। चौसा थाना क्षेत्र के घोषई टावर के पास सुबह एक ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए।जिसमें सवार पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को चौसा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक थी। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने फौरन रेफर करना ही मुनासिब समझा। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष किशोर कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश कर रहे हैं। हादसे के बाद वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है।जिससे आवागमन बाधित हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा राजकीय उच्च पथ 58 को जाम कर दिया गया है और आक्रोशित लोग वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि ऑटो चौसा की तरफ से आ रही थी तभी ट्रक से टक्कर हो गई ट्रक की टक्कर की आवाज काफी दूर तक लोगों ने सुनी। इसके बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई।