संवाद
दरभंगा। बहेड़ी के मधुबन गांव निवासी वरिष्ठ समाजवादी, वयोवृद्ध नेता रघुनाथ मंडल के निधनोपरांत डॉ. गोपालजी ठाकुर उनके पैतृक गांव पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। सांसद डॉ. ठाकुर ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। उन्होंने कहा कि रघुनाथ मंडल समाजवाद के पुरोधा थे। इनका दुनिया से चला जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। सांसद ने कहा कि रघुनाथ मंडल आजीवन समाजवादी विचारधारा को अपनाते हुए समाज सेवा में लगे रहे। दरभंगा जिले में समता पार्टी की मशाल को गांव-गांव तक पहुंचाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आपातकाल के दौरान जननायक कर्पूरी ठाकुर के साथ करीब एक माह कारावास में भी रहे थे। उन्होंने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा कि मुझे राजनीति के शुरूआती दिनों से ही निरंतर उनका स्नेह मिला। उनका परलोकगमन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति भी है। उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में ईश्वर दिवंगत को चिर शांति तथा शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें।