संवाद
इस मतदान में उन्होंने फुटबाॅलर लियोनेल मेसी, ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और प्रिंसेज़ मेघन मर्केल, ऑस्कर विजेता मिशले योह, मेटा सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग जैसी शख़्सियतों को पछाड़ा है.
टाइम मैगज़ीन ने साल की सबसे प्रभावी शख़्सियतों की सालाना सूची तैयार करने के लिए अपने पाठकों के बीच यह सर्वे करवाया था.
इस मतदान में उन्होंने कुल 12 लाख वोटों का चार फ़ीसदी हासिल किया.
शाहरुख़ ख़ान की हाल में आई ‘पठान’ फ़िल्म काफ़ी हिट रही. इसने अब तक 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.