बिहार में गर्मी बढ़ने के साथ ग्राउंड वाटर का स्तर नीचे खिसकने लगा है जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। राज्य में कई जगहों से पानी के भीषण संकट की खबर आई है। कई जिलों से शिकायत सामने आई है कि ट्यूबवेल का पानी छोड़ने लगा है। आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ पानी के स्तर को लेकर समस्या और बढ़ सकती है।
प्रभात खबर के मुताबिक पीएचईडी के कंट्रोल रूम में दरभंगा, गया, जहानाबाद, बक्सर, नालंदा सहित कई जिलों से शिकायत मिली है कि वहां के चापाकल ने पानी छोड़ना शुरू कर दिया है।
इन जिलों में बढ़ायी गयी निगरानी
राज्य मुख्यालय में पानी के संबंध में शिकायत आने के बाद से पटना पश्चिम, जहानाबाद, गया, रोहतास, अरवल, कैमूर, लखीसराय, सीतामढ़ी, मुंगेर, बेगूसराय, बांका, दरभंगा, औरंगाबाद, जमुई, भोजपुर, बक्सर, सारण, सीवान, गोपालगंज, मधुबनी, सहरसा में निगरानी बढ़ाई गई है।