केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर बड़ा अपडेट है. शाह का सासाराम दौरा रद्द हो गया है. अब वे सिर्फ नवादा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस बात की जानकारी दी है. साथ ही सम्राट चौधरी ने इसके लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सीएम से बिहार संभल नहीं रहा है.
सासाराम हिंसा के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे में बदलाव किया गया है. अब अमित शाह का कार्यक्रम सासाराम में नहीं होगा. दरअसल 2 अप्रैल को अमित शाह का नवादा और रोहतास जिले के सासाराम में कार्यक्रम था. लेकिन शुक्रवार को सासाराम में रामनवमी के बाद हुई हिंसा के चलते धारा 144 लागू होने के बाद उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. हालांकि शाह नवादा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
सम्राट चौधरी ने अमित शाह के बिहार दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि हमने बहुत उत्साह के साथ कार्यक्रम बनाया था लेकिन ये दुर्भाग्य है कि बिहार सरकार बिहार को सुरक्षा भी नहीं दे सकती है.