संवाद
जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के भगवानपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने से बिहार का विकास हुआ या नहीं उस बात को छोड़ दीजिए। बिहार के बच्चों को रोजगार मिला या नहीं इस बात को भी छोड़ दीजिए। मोदी जी देश को नया बना रहे हैं और इसके लिए चीजें महंगी हो रही है, तो उस बात को सही मान लीजिए। लेकिन पिछले 9 सालों में मोदी जी ने बिहार के विकास के लिए 1 बैठक तक नहीं की है यदि कोई मुझे उनकी बैठक का प्रमाण दिखा दे तो मैं भी मोदी जी का झंडा उठाकर चलूंगा। एक बैठक तक बिहार के लोगों को नसीब नहीं हुई है। 40 में से 39 एमपी बिहार में एनडीए के जीते हुए थे और गुजरात में 26 एमपी हैं, लेकिन गुजरात में सी-प्लेन और बुलेट ट्रेन चल रही है और बिहार की जनता बैलगाड़ी पर चल रही है, तो इसमें हमलोगों की गलती है कि हम उनको वोट देकर जीता रहे हैं।