बिहार में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. राज्य में नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बिहार में नए मामले पिछले दिन के मुकाबले अधिक मिल रहे हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 46 नए मामले मिले हैं. शनिवार को 46 नए संक्रमित में सबसे ज्यादा 28 लोग पटना से ही मिले हैं. इसी के साथ अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 109 हो गई है. नए मामले की पहचान खाजपुरा, सुल्तानगंज, पीएमसीएच, पोस्टल पार्क, नाला रोड, गर्दनीबाग जैसे इलाके के मरीजों के रुप में की गई.राज्यभर मेंसंक्रमण के मामले जिस प्रकार से बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए सोमवार और मंगलवार को सरकारी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था को परखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क होने की आवश्यकता है. अब एक भी लापरवाही से आप संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं.