संवाद
नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज 55 लोगों को पद्म पुरस्कार वितरित किए. राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कई हस्तियों को पद्म पुरस्करों से नवाजा. समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे दिवंगत मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. मशहूर चिकित्सक दिलीप महालनाबिस को भी मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
राष्ट्रपति भवन में मुलायम सिंह यादव का पद्म सम्मान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उनके बेटे अखिलेश यादव ने ग्रहण किया. आनंद कुमार और रवीना टंडन आदि को भी पद्म सम्मान से नवाजा गया.