संवाद
इस साल मानसून में होने वाली बारिश के सामान्य से कम ही रहने की संभावना है। सोमवार को प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट वेदर ने दावा करते हुए कहा कि भारत में इस साल बारिश होने की संभावना सामान्य से भी कम है। ला नीना के खत्म होने से 20 प्रतिशत सूखे की संभावना है। साथ ही अल नीनो भी हावी हो सकता है। बारिश कम होने के कारण इस साल फसलों पर संकट आ सकता है। इससे फसलें भी महंगी हो सकती हैं।