मध्य प्रदेश के जतारा थाना इलाके के महेबा चक्र गांव में अपराधियों को पकड़ने गई नौगांव थाना पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में थानेदार दीपक यादव व एक पुलिसकर्मी को टीकमगढ़ जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है। इधर महेबा चक्र गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी अनुसार छतरपुर जिले के नौगांव थाना के टीआई दीपक यादव दलबल के साथ टीकमगढ़ जिले के जतारा के सीमावर्ती गांव महेबाचक्र गांव में लॉटरी ड्रा खिलाकर लोगों को ठगने वाले आरोपितों को पकड़ने के लिए गई थी। जब पुलिस गांव में पहुंची और आरोपी गुलाब सिंह यादव सहित उसके साथियों व गांव के अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया।
गांव के कई घरों से पुलिस पर पत्थरबाजी की गई है। घटना में टीआई दीपक यादव और एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें टीकमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते दोनों को झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है।