संवाद
पटना: बिहार सरकार की कैबिनेट की सोमवार को हुई अहम बैठक में बड़े बड़े फैसले लिए गए. कैबिनेट की इस बैठक में 6 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगाई गई. इनमें से सबसे महत्वपूर्ण शिक्षक नियमावली 2023 पर भी मुहर लगा दी गई है. इसके साथ ही बिहार सरकार की कैबिनेट ने बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक, नियुक्ति स्थानंतरण अनुशासिनिक कार्रवाई और सेवा शर्त नियमावली 2023 को भी स्वीकृत कर लिया है. कैबिनेट के इस बड़े फैसले के बाद अब शिक्षकों की बहाली आयोग के माध्यम से की जाएगी.
शिक्षक नियमावली 2023 के स्वीकृत हो जाने के बाद अब शिक्षक राज्यकर्मी हो जाएंगे. इसके साथ ही अब शिक्षकों की बहाली आयोग की ओर से की जाएगी. अभी पंचायती राज संस्था और नगर निकाय के तहत नियुक्त कर्मचारी भी इस नियमावली के माध्यम से राज्यकर्मी के इस नए संवर्ग में नियुक्त किए जा सकेंगे.