बिहार में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मोतिहारी जिले में 30 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यू-टर्न लेते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. हालांकि पिछले साल नीतीश कुमार ने कहा था कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा, लेकिन उनके हालिया बयान के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार में शराबबंदी बंद करने पर भी नीतीश सरकार विचार करेगी?