बिहार के मुंगेर से बंगाल हिंसा का आरोपी गिरफ्तार हुआ है. सोमवार की देर रात पश्चिम बंगाल से आई पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी सुमित साव को मुंगेर के कासिम बाजार से गिरफ्तार किया है. मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मेडिकल जांच के बाद आरोपी से बंगाल की पुलिस पूछताछ कर रही है.
हावड़ा में शोभायात्रा के दौरान उपद्रव फैलाने के मामले में आरोपी सुमित साव को मुंगेर के कासिम बाजार से गिरफ्तार किया गया है. वह अपने दोस्त के घर छिपकर बैठा था. आरोपी का पहले मेडिकल टेस्ट कराया गया है, फिर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा"- जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, पुलिस अधीक्षक, मुंगेर
कौन है बंगाल हिंसा का आरोपी?: बताया जा रहा है कि जिस 19 युवक की बिहार के मुंगेर से गिरफ्तारी हुई है, वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. मुंगेर के कासिम बाजार में अपने दोस्त के घर पर छिपकर रह रहा था. हावड़ा में रामनवमी के दिन हुई घटना में रिवॉल्वर लहराते हुए सुमित का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद से बंगाल पुलिस को उसकी तलाश थी. यह मामला सीआईडी को सौंपा गया है.
6 दिनों से बंगाल में बवाल: आपको बताएं कि 30 मार्च को रामनवमी जुलूस के बाद से बंगाल में भड़की हिंसा छह दिन बाद भी नहीं थम रही है. दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद हावड़ा में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था. जुलूस के दौरान दंगाईयों ने निजी और सार्वजनिक संपत्तियों में भी तोड़फोड़ की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा है. उधर मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने हिंसा को रोक पाने में टीएमसी सरकार को नाकाम बताया है.