मुजफ्फरपुर: जिले में एक बार फिर से चमकी बुखार ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। शनिवार को चमकी बुखार के दो मरीजो की पुष्टि हुई है। पहला मरीज मीनापुर क्षेत्र का है। वहीं, दूसरा सीतामढ़ी ज़िले का है। इसके साथ ही पीलिया,डायरिया,जुकाम खांसी से भी बच्चे पीड़ित हो रहे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।एईएस/चमकी बुखार के केस में हाल के दिनों में कमी जरूर आई है लेकिन इससे निजात नहीं मिल पायी है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने लगातार गांव गांव जाकर जागरुकता अभियान चलाया। यह कहा जा सकता है कि जागरुकता अभियान चलाने के बाद थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन यह बीमारी मुजफ्फरपुर से खत्म नहीं हुई है। ऐसे में चमकी बुखार को लेकर बच्चों का खासा ख्याल रखने की जरूरत है।