गया में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना में चारों की मौत हो गई है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मरने वालों में महिला मंती देवी, छह साल की बेटी जीवा, 4 साल की बेटी सलीमा और ढाई महीने का बेटा अभिषेक शामिल हैं। घटना की वजह साफ नहीं है। लेकिन गांव वालों के बीच यह चर्चा तेज है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। गांव वालों का कहना है कि मृतका के पति संतन भुइंया बीते कुछ महीनों से अपनी साली को साथ रख रहा था।घटना शुक्रवार की देर शाम गया के नक्सल प्रभावित इमामगंज प्रखंड के पनछंदा गांव की है।घटना की पुष्टि इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम ने की है। एसडीपीओ का कहना है कि इस मामले में पूछताछ चल रही है। अभी कारण के बाबत कोई स्पष्ट तथ्य निकल कर सामने नहीं आए हैं। सभी पहलू पर पड़ताल जारी है।