राजधानी पटना से सटे बिहटा में बालू माफिया की गुंडागर्दी और महिला पुलिसकर्मी की पिटाई पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को खूब सुनाया है.
मंगलावर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए न सिर्फ बालू माफिया का जिक्र किया बल्कि यह भी कहा कि पहले के और अब के नीतीश कुमार में फर्क है. कहा कि वो आज भी सीएम हैं और पहले भी थे लेकिन सरकार का इकबाल समाप्त हो चुका है.
नीतीश कुमार से सवाल पूछते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि पटना से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बालू माफिया और उनके दरिंदों ने किस प्रकार से खनिज विभाग के पदाधिकारियों पर जानलेवा हमला किया यह पता है न? अगर आपको पता नहीं चला है तो आप पता कर लीजिए. रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
वो बहादुर महिला खनिज पदाधिकारी अपने कर्तव्य के पालन के लिए घटनास्थल पर गई थी. बालू माफिया और उसके गुंडे महिला पदाधिकारी पर जान मारने की नीयत से आक्रमण कर रहे थे. वो असहाय होकर गिर गई. वो तो भगवान ने उस पदाधिकारी की जान बचाई.