दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत कुम्हिया चौक के पास आयोजित श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने फीता काटकर किया। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि मिथिला की यह पावन धरती अनादिकाल से संत-महात्माओं और दिव्य पुरुषों की भूमि रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह का धार्मिक अनुष्ठान समाज में उन्नति और शांति का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने इस दिव्य एवं भव्य धार्मिक आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों सहित सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कलश शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं वृंदावन से पधारी कथावाचिका देवी गौरप्रिया ने प्रवचन दिया। वहीं सांसद डॉ. ठाकुर ने अलीनगर विधानसभा अन्तर्गत अंटौर ग्राम में श्री श्री 1008 संत शिरोमणि भागवत भूषण अभिराम दास महाराज के स्मारक स्थल पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन धर्म के सबसे बड़े प्रणेता हैं। आज उनके दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प के बदौलत भारत पुन: अपनी खोई हुई धार्मिक संस्कृति और विरासत प्राप्त कर रहा है और विश्व गुरु बनने के पथ पर अग्रसर है। इस दौरान सुरेंद्र मंडल, मेला कमिटी के राज कुमार, नरेश कुमार,रौशन कुमार, बीरेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, महेंद्र मंडल, फुल कुमार सिंह, राम पुनीत सिंह, बैद्यनाथ मंडल, प्रदीप चौधरी, गंगा प्रसाद सिंह, प्रदीप गुप्ता, गजेंद्र सिंह, गोपाल भगत, वकील लालदेव, छोटे राजा, आनंद ठाकुर, राम नारायण भगत आदि उपस्थित थे।