अपराध के खबरें

देश का एक ऐसा गांव जहां नहीं होती हनुमान जी की पूजा

संवाद 

कलयुग में हनुमान जी को सबसे जागृत देवता माना गया है हर संकट में जिस देवता का सुमिरन सबसे पहले होता है वह है हनुमान जी जो सर्वव्यापी है। पर हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां हनुमान जी की पूजा नहीं होती है।इस गांव का नाम है द्रोणागिरी । उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है । हनुमानजी यहीं से संजीवनी बूटी लाये थे । या यूं कहें कि पूरा संजीवनी पर्वत ही उखाड़ लाये थे । रोचक बात यह है कि हनुमानजी से जुड़े इस गांव में हनुमानजी की पूजा नहीं होती । शायद देश में यह इकलौता गांव होगा जहां हनुमानजी की पूजा नहीं होती है।इस गांव के लोग सदियों या सहस्राब्दियों से पर्वत की देवता की पूजा करते आये हैं। पर्वत देवता यानी द्रोणागिरी पर्वत । माना जाता है कि द्रोणागिरी वही पर्वत है जहां से हनुमानजी संजीवनी बूटी लाये थे । गांव वालों का मानना है कि संजीवनी के साथ हनुमानजी जो पर्वत उखाड़ कर ले गए वह वास्तव में उनके पर्वत देवता की एक भुजा थी । गांव के लोगों ने इस काम के लिए कभी हनुमानजी को माफ नहीं किया और आज तक उनसे नाराज हैं।मजेदार बात तो यह भी है कि इस गांव में रामलीला खूब होती है किंतु उसमें से हनुमानजी का पूरा प्रसंग ही गायब कर दिया जाता है । न गांव में हनुमानजी का कोई झंडा ही लगता है, न तस्वीर और न पूजा ही की जाती है । है न दिलचस्प ? यही है विविधता और इस विविधता की स्वीकार्यता ही हिंदुत्व और हिंदुस्तान की आत्मा है, पहचान है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live